Party Week Is Coming: नए साल में नियम तोड़े तो पंजाब पुलिस देगी बेहतरीन Services

0
60

अगर नए साल में नियमों को तोड़ने की कोशिश भी की तो पंजाब पुलिस उसके बाद आपको आकर्षक आफर प्रदान करने वाली है। इन आफर्स में कई बेहतरीन सर्विसेज आपको मिलेगी। इसलिए नए साल का जश्न खुशी और जोश के साथ तो मनाए पर नियमों का भी पूरा ध्यान रखें। क्योंकि नए साल के जश्न के लिए पंजाब पुलिस ने गाइडलाइंस जारी की है। पुलिस ने लोगों से जिम्मेदारी के साथ जश्न मनाने की अपील की है। जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार उल्लंघन करने वाले लोगों पर बनती कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने और सड़कों पर स्टंट नहीं करने का अनुरोध करने के साथ-साथ पार्टी का आयोजन करने के लिए अनुमति लेने की अपील भी की है। जाने पंजाब पुलिस के नए निर्देशों के बारे में-

  • न्यू ईयर पर हुल्लड़-बाजी करने और लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ने वाले को सिटी पुलिस में फ्री मसाज 2 दिन या 1 रात के लिए मिल सकती है। 
  • रैश ड्राइविंग करने वालों पर भी पुलिस नज़र रखेगी। इस दौरान संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग भी साथ में की जाएगी। रैश ड्राइविंग करने वालों को पकड़कर पुलिस थाना सदर में लाएगी। 
  • यदि आप पार्टी के दौरान किसी के साथ छेड़छाड़ करते पाए गए तो पंजाब पुलिस छेड़खाड़ के मामले में बख्शेगी नहीं।
  • अगर आपके नए साल के जश्न को कोई खराब करने की कोशिश करता है तो आप 112 और 181 पर कॉल करके शिकायत दे सकते है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here