रिटायर्ड एसडीओ ने की खुदकुशी, शाम को पत्नी और बेटे ने भी खाया ज़हर

0
62
मोहाली में एक ही परिवार के तीन लोगों ने ज़हर खाकर खुदकुशी कर ली। रिटायर्ड एसडीओ सुरिंदर शर्मा ने घरेलू विवाद के चलते सुबह जहरीला केमिकल निगल लिया जबकि शाम को एसडीओ की पत्नी और बेटे ने भी यही कैमिकल निगल कर खुदकुशी कर ली। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार घरेलू विवाद के चलते पूरे परिवार की मौत हुई है। मृतकों की पहचान सेवानिवृत्त एसडीओ सुरिंदर शर्मा (55), उनकी पत्नी अंजना शर्मा (50) और पुत्र पुलकित शर्मा (25) के रूप में हुई है। सुरिंदर शर्मा हरियाणा बिजली बोर्ड से एसडीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वर्तमान में वह केमिकल का कारोबार कर रहा था। बेटा पुलकित भी प्राइवेट नौकरी करता था। 

स्थानीय थाने के एसएचओ मनदीप सिंह मुताबिक सुरिंदर शर्मा का शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया है लेकिन रविवार को उनकी पत्नी और बेटे का पोस्टमार्टम होना है। तीनों शवों को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सुरिंदर शर्मा ने शुक्रवार सुबह कोई जहरीला केमिकल निगल लिया था। इसके बाद मां-बेटे उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शाम को मां-बेटे ने भी उक्त रसायन निगल कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें सुरिंदर शर्मा ने लिखा है कि उसके ससुर, सास, 2 सालियां और साला उसे मारपीट कर धमकाते थे। इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट और सेक्टर-48 निवासी रमेश कुमार शर्मा के बयानों पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान ससुर मेहर चंद, सास शांति देवी, बेटियां रेखा व अंजू और साला दीपक के रूप में हुई है। सुरिंदर शर्मा की आत्महत्या के बाद परिजन घर पहुंच गए। फिर शाम को मां-बेटे के आत्महत्या करने के बाद एक रिश्तेदार ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। परिवार में केवल तीन लोग थे। एसएचओ मनदीप सिंह ने बताया कि मां-बेटे का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद परिजन तीनों का एक ही समय अंतिम संस्कार करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here