Republic Day पर पंजाब पुलिस के 11 कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित

0
46

पंजाब में 74वें गणतंत्र दिवस पर सराहनीय सेवाएं प्रदान करने पर पुलिस विभाग के 15 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें 4 पुलिस अफसरों को CM रक्षक पदक से भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस विभाग के 11 PPS अफसरों समेत अन्य पुलिसकर्मियों को CM मेडल फॉर आउटस्टेंडिंग डिवोशन ड्यूटी के लिए भी सम्मानित किया जाएगा। इनमें स्पेशल DGP, मुख्य DGP, ADGP, एक्साइज कमिश्नर, IGP, SSP और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।

CM रक्षक पदक से यह होंगे सम्मानित
CM रक्षक पदक हासिल करने वाले पुलिसकर्मियों में जिला मुक्तसर के थाना कोटभाई में मख्य अफसर तैनात सब-इंस्पेक्टर रमन कुमार, मुक्तसर की पुलिस लाइन में बतौर LR तैनात ASI हरपिंदर सिंह, अमृतसर की 5वीं IRB में तैनात मुख्य सिपाही गुरनाम सिंह और हरिंदर सिंह शामिल हैं।

मेडल फॉर आउटस्टैंडिंग डिवोशन फॉर ड्यूटी
यह पदक हासिल करने वाले पुलिसकर्मियों में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को गिरफ्तार कराने वाले पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के AIG फ्लाइंग स्कवायड मनमोहन कुमार, एक्साइज एवं टैक्सेशन विभाग के AIG (PPS), गुरजोत सिंह कलेर, SAS नगर स्थित विजिलेंस ब्यूरो में बतौर DSP तैनात सलामुद्दीन, लुधियाना रेंज में बतौर DSP तैनात अजय कुमार, गढ़शंकर सब-डिवीजन के DSP दलजीत सिंह, SAS नगर स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में तैनात इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह, यहीं पर बतौर LR तैनात इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह और सब इंस्पेक्टर जुझार सिंह, AGTF के इंस्पेक्टर विवेक चंद्र, PRTC के जहानखेलां में तैनात ASI दविंदर सिंह और SAS नगर फेस-11 की तीसरी कमांडो बटालियन के ASI भाग सिंह शामिल हैं।

CM मान बठिंडा में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
CM भगवंत मान 26 जनवरी को बठिंडा में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। यहां परेड की सलामी लेने के बाद वह सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here