मोहाली में 4 किलो अफीम के साथ 2 गिरफ्तार, आरोपी चंडीगढ़ और राजस्थान के

0
53

पंजाब की मोहाली पुलिस ने लालड़ू से 4 किलो अफीम के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दप्पर टोल प्लाजा के पास नाका लगाया हुआ था। आरोपी पुलिस को देख भागने लगे लेकिन उन्हें काबू कर लिया गया। आरोपियों की पहचान मौली जागरां चंडीगढ़ के हरदीप सिंह और राजस्थान के कृष गुज्जर उर्फ कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।

DSP डेरा बस्सी डॉ. दर्पण अहलुवालिया ने बताया कि दप्पर टोल प्लाजा के पास पुलिस की पेट्रोलिंग चल रही थी। आरोपी अंबाला हाईवे की तरफ से कार में आ रहे थे। पुलिस को देख वह वापस मुड़ने लगे। ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से भाग नहीं सके और हत्थे चढ़ गए। तलाशी के दौरान इनकी कार के डैशबोर्ड से अफीम मिली है। पुलिस इनसे ड्रग के सोर्स और सप्लाई की जानकारी जुटाने में लगी है।

मारुति स्विफ्ट में सवार थे आरोपी
आरोपी मारुति स्विफ्ट कार में सवार थे। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि हाईवे के रास्ते पंजाब में दाखिल होने वाले ड्रग पैडलर्स को पकड़ने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। लालड़ू पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here