पंजाब में लुधियाना के गांव मंडियानी में देर रात एक झुग्गी में अचानक आग लग गई। हादसे में 6 बच्चे झुलस गए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि परिवार खाना खाकर सोया ही था कि अचानक झुग्गी में आग फैल गई। थाना दाखा के अधीन पड़ते गांव मंडियाणी में एक प्रवासी मजदूर भूदन सिंह की झुग्गी को रात आग लगने के कारण 2 बच्चे की मौके पर ही जलकर मौत हो गई जबकि चार बच्चे चंडीगढ़ रेफर कर दिए गए। चार में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर भूदन सिंह गांव मंडियाणी में किसी के घर दिहाड़ी-मजदूरी करने गया हुआ था। उसकी पत्नी 6 बच्चों सहित झुग्गी में सो रही थी और अचानक करीब साढ़े 9 बजे झुग्गी में आग लग गई। हालांकि आग लगने का कारण झुग्गी में जलाया दीया बताया जा रहा है जिसके चलते यह हादसा हुआ। इस दौरान 2 बच्चे बिरजू (2 वर्ष), सुखरा (3 वर्ष) की मौके पर ही आगे की चपेट में आ गए जबकि मां ने अपने बाकी बच्चों को बहुत मुश्किल से आग लपटों से बाहर निकाला। आस-पड़ोस की झुग्गी वालों ने पानी डाल कर झुग्गी की आग बुझाई। तब जाकर बच्चों को झुग्गी से बाहर निकाला गया। इस दौरान मां भी झुलस गई। नाजुक देख झुलसे हुए बच्चों को चंडीगढ़ सेक्टर 32 में रेफर कर दिया गया है।