बीती रात 11 बजे संगरूर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर गांव उपली के पास भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है। चारों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो मोटरसाइकिल से टकरा गई। इस टक्कर में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। स्कॉर्पियो बठिंडा की तरफ से आ रही थी और जब मोटरसाइकिल सवार सर्विस रोड से मेन हाईवे पर चढ़ने लगे तो भीषण हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवकों के शव खेतों से काफी दूर पड़े मिले। मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक को पटियाला रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। एक युवक की उम्र करीब 29 साल और तीन की उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। मृतक की पहचान गुरबाज सिंह मुख्तियार सिंह निवासी गांव गुजरान गुरदीप सिंह निवासी गांव कमोमाजरा अमनदीप सिंह निवासी गांव ठुही नाभा के रूप में हुई है।