पंजाब में 400 मोहल्ला क्लीनिक शुरू, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने अमृतसर से की शुरुआत

0
47

पंजाब में आज दूसरे चरण में 400 मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया गया। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की योजनाओं की सराहना की और कहा कि हमने जो वादा किया, वो पूरा किया।

इस मौके पर बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चुनाव से पहले केजरीवाल की गारंटी लेते थे। मेरे छोटे भाई भगवंत मान ने केजरीवाल का एक और वादा पूरा किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जितनी गारंटी हमने चुनाव के पहले दी थी, आज हम दूसरी गारंटी देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो आश्वासन दिए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले 100 क्लीनिक शुरू किए थे, वो एक अनुभव के लिए थे। इसके अच्छे नतीजे आने के बाद अब 400 और आम आदमी क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह आज खुश हैं। AAP की तरफ से चुनावों से पहले राज्य में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की गारंटी दी गई थी, जो आज पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि घवराएं नहीं, अगले चरण में 500 और मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 15 अगस्त 2022 को पंजाब में 100 मोहल्ला क्लीनिक खोले थे।


मंच से सीएम मान करते रहे दिल्ली की तारीफ
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने भाषण में 400 क्लीनिक के बारे में बताने के बाद दिल्ली की तारीफ शुरू की। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की सरकार दिल्ली मॉडल से काफी खुश हैं। वहां दिल्ली को देख बस्ती दवा खाने खोले हैं।
 इसी तरह उन्होंने वहां के एक स्कूल का उद्घाटन खुद अरविंद केजरीवाल से करवाया है। अरविंद केजरीवाल एक IRS अधिकारी रहे हैं। उन्हें पता है कि यह पैसा कहां से आता है और कहां लगाना है

सीएम मान को स्पीच रोक खड़ा हुआ फरियादी
कार्यक्रम में सबसे पहले सीएम भगवंत मान जैसे ही अपनी स्पीच शुरू करने लगे तो एक लुधियाना निवासी अमरजीत सिंह खड़े हो गया। उन्होंने पंजाब पुलिस पर निशाना साधा और सीएम से उन्हें इंसाफ देने की बात कही। जिसे सुन सीएम मान ने स्पीच रोकी और अमरजीत को अपने पास बुला लिया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीएम मान अमरजीत से मिले।

अमरजीत ने बताया कि वह लुधियाना के रहने वाले हैं। वहां के एक फाइनेंसर ने उसके व उसके परिवार के अलावा कई लोगों पर झूठे पर्चे दर्ज करवा रखे हैं। पुलिस वाले रिश्वत लेकर भी काम नहीं कर रहे। इसके लिए वह सीएम से मिलने पहुंचे हैं।

हर क्लीनिक पर 25 लाख का खर्च
पंजाब में अब खोले जा रहे हर मोहल्ला क्लीनिक पर तकरीबन 25 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। पुरानी डिस्पेंसरी, खाली इमारतें या प्राइमरी हेल्थ सेंटरों को मोहल्ला क्लीनिक पर शिफ्ट किया जा रहा है। जिनकी मरम्मत, पेंट, फाल सीलिंग, फर्नीचर आदि पर यह पैसा खर्च किया जा रहा हे।

भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा
केजरीवाल ने कहा कि धीरे-धीरे प्रत्येक गांव में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। उनसे पहले पंजाब में कुछ गिने-चुने परिवार ही सत्ता में थे, जो बारी-बारी से सत्ता में आए। अब जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, भ्रष्टाचारी लगातार पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर हमारे मंत्री भी कोई भ्रष्टाचार करते हैं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

कच्चे कर्मचारियों की नियुक्ति हो रही है
उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों की नियुक्ति हो रही है लेकिन इसमें समय लग रहा है। समय निकलता जा रहा है कि कागजों के अभाव में किसी का कोर्ट में केस न हो, उन सब कामों को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले सिफारिश के आधार पर नौकरियां दी जाती थीं, लेकिन यह पहली बार है जब बिना सिफारिश के नौकरी दी जा रही है। पंजाब में इतनी नौकरियां आने वाली हैं कि सभी को नौकरी मिलेगी।

अब सरकारी कर्मचारी घर आकर करेंगे काम
उन्होंने कहा कि हम ऐसा काम करने जा रहे हैं। कोई सरकारी काम हो तो बुलाओगे, कर्मचारी तुम्हारे घर आएगा, काम करके जाओ, जैसे दिल्ली में होता है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे काम किए जाने हैं, जिससे कई नौकरियां पैदा होंगी। आम आदमी पार्टी पढ़े-लिखे लोगों की पार्टी है। किस पार्टी में मुनीम, डॉक्टर, इंजीनियर डिग्रीधारी हैं। उन्होंने कहा कि जिन अच्छे कामों को केंद्र सरकार ने दिल्ली में नहीं होने दिया, उन्हें पंजाब में लागू किया जाएगा।

पंजाब को कानून व्यवस्था पर पहले स्थान पर लाना है
कानून व्यवस्था की बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारे पास कानून व्यवस्था नहीं है। लेकिन हम पंजाब में कानून व्यवस्था को पहले स्थान पर लाकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि एक सर्वे के मुताबिक शांति के मामले में पंजाब पहले नंबर पर है।

विदेशों में रह रहे पंजाबी एक आम आदमी क्लीनिक जरूर बनाएं
उन्होंने पंजाबियों से अपील करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में जहां भी पंजाबी रह रहे हैं। उन्होंने विदेशों में रह रहे पंजाबियों से अपील की कि वे एक आम आदमी क्लीनिक बनाने की जिम्मेदारी लें। जो कोई भी क्लिनिक बनाने के लिए पैसा निवेश करना चाहता है, वह महसूस कर सकता है कि क्लिनिक उसके दान से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर आप एक पैसे का निवेश करते हैं तो सरकार 10 पैसे का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि वह दुनिया भर में रहने वाले पंजाबियों से पंजाब को ठीक करने की अपील करते हैं।

सीएम ने कहा-लोगों के पैसे लोगों के नाम
वहीं सीएम भगवंत मान ने सुबह ट्वीट किया- लोगों के पैसे लोगों के नाम!  आज पंजाब में 400 आम आदमी क्लीनिक और खुलने जा रहे हैं... अब कुल 500 आम आदमी क्लीनिक लोगों की सेवा के लिए समर्पित होंगे.. जहां लोगों को मुफ्त और अच्छा इलाज मिलेगा... हम जो कहते हैं, करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here