ASI के बेटे ने युवती को मारी गोलियांःअस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

0
47

पंजाब के अमृतसर में एक ASI के बेटे ने प्यार में निराशा मिलने के बाद युवती को गोलियां मार दी। युवती अस्पताल में दाखिल है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना अमृतसर की फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई। कॉलोनी में रहने वाली अमोलदीप कौर घर के बाहर खड़ी थी। तभी मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और युवती को तीन गोलियां मार फरार हो गए। युवती के पारिवारिक सदस्यों ने तुरंत उसे अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

परिवार ले रहा ASI के बेटे का नाम
पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस को दिए बयान में अमृतसर पुलिस लाइन में तैनात एक ASI के बेटे का नाम लिया है। अमोलदीप के दादा ने बताया कि पहले आरोपी और उनकी पौती के बीच दोस्ती थी, लेकिन आरोपी की हरकतें देख वह पीछे हट गई।

कई बार थाने में भी आरोपी की शिकायत की गई, लेकिन वह बार-बार उन्हें परेशान कर रहा था। एक बार तो ASI और उसका बेटा थाने में माफी मांग कर गया था।

पुलिस ने जांच की शुरू
SHO खुशबू शर्मा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पीड़ित परिवार का पहले से झगड़ा चल रहा है और शिकायतें थाने में पेंडिंग हैं, लेकिन इस घटना का उन शिकायतों से संबंध जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here