चंडीगढ़ में G20 की मीटिंग के दौरान मनीमाजरा के होटल ललित से कुछ ही किलोमीटर दूर सेक्टर-26 के एक SCO में बम की कॉल आई। बता दें कि होटल ललित में कई देशों के डेलिगेट्स 2 दिवसीय मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री भी चंडीगढ़ में मौजूद हैं।
सेक्टर-26 के ASOD क्लब के मैनेजर को यह बम होने की सूचना आई थी। मौके पर तुरंत बम स्क्वायड, फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस पहुंच गई। आसपास की जगह को तुरंत खाली करवा कर सर्च शुरू की गई। हालांकि यहां कुछ नहीं मिला। वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने कहा है कि एक्सप्लोसिव को लेकर फर्जी कॉल करने पर FIR दर्ज की गई है।