पंजाब के लुधियाना स्थित खन्ना में जिस जगह से 7 दिन पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुजरी, वहीं पर बम मिला है। यह बरामदगी खन्ना के मिलिट्री मैदान से हुई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। बम की जांच के लिए पुलिस की बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया है। इसके अलावा सेना को भी सूचना दे दी गई है। जांच के लिए सेना भी पहुंच सकती है।
एक शख्स ने आढ़ती को दी बम की सूचना
मिली जानकारी अनुसार सब्जी मंडी में सुबह-सुबह बहुत ज्यादा भीड़ रहती है, उसी भीड़ से एक शख्स टॉयलेट करने के लिए मिलिट्री ग्राउंड की तरफ गया, तो उसने देखा एक तोप के गोला जैसा कुछ पढ़ा है। जिसके बाद उसने उसकी सूचना मंडी में काम कर रहे आढ़ती को दी। आढ़तियों ने इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाना में दी, जिसके तुरंत बाद खन्ना के एसएसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और साथ लगती जगह को खाली करवाया।
पुलिस के मुताबिक तोप का गोला
मौके पर तैनात डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि यह तोप का गोला है, सिक्योरिटी के मद्देनजर हमने साथ लगती जगह को खाली करवा दिया है। हमने लोगों को इससे दूर रहने के लिए बोल दिया है और साथ ही पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी है, ताकि बम के पास कोई ना जाए। हमने इसकी सूचना जालंधर बम निरोधक दस्ते को दे दी है, वह आकर बम को चेक करेंगे या अपने साथ ले जाएंगे या यहीं पर इसके इसे डिफ्यूज करेंगे उनके आने के बाद ही पता चलेगा।
300 मीटर दूर से गुजरे थे राहुल गांधी
जिस मिलिट्री मैदान में बम मिला, वहां से राहुल गांधी करीब 300 मीटर की दूरी पर रोड से गुजरे थे। ऐसे में इसको लेकर अब कई तरह के शक पैदा हो रहे हैं। बम यहां कब और क्यों रखा गया? इसकी जांच के लिए पंजाब पुलिस के सीनियर अफसर स्पॉट पर पहुंच गए हैं। फिलहाल बम की किस्म और उसकी जिंदा होने के बारे में जांच की जा रही है।
26 जनवरी के मद्देनजर चल रही चेकिंग
लुधियाना में 26 जनवरी को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। ऐसे में इस बम की सूचना से उनमें हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि यह बम राहुल गांधी की यात्रा को डिस्टर्ब करने के लिए था या फिर 26 जनवरी को कोई धमाका करना था। हालांकि जांच में यह भी एंगल है कि कहीं किसी कबाड़ी ने लाकर तो यह बम नहीं रख दिया।