BSF ने सीमा पर Pak द्वारा फैंकी करोड़ों की हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए

0
46

घने कोहरे के बीच गणतंत्र दिवस मौके फिरोजपुर भारत-पाकिस्तान बार्डर पर बीएसएफ ने हेरोइन के 3 पैकेट बरामद किए हैं। यह जानकारी देते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि घने कोहरे के कारण आज सुबह बीएसएफ द्वारा गांव टेंडीवाला इलाके में आईबी ट्रैक पर मानव पैरों के निशान देखे गए। इस दौरान बीएसएफ द्वारा शक होने पर इस क्षेत्र में विशेष तलाशी अभियान चलाया गया।

एरिया की चैकिंग के दौरान पुलिस को पीले रंग की टेप में लिपटे हुए 3 पैकेट मिले, जिसमें 3 किलो हेरोइन बरामद हुई।उन्होंने कहा कि यह हेरोइन पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजी गई थी और बीएसएफ की चौकसी ने एक बार फिर पाकिस्तानी और भारतीय तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 21 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here