ऑनलाइन गेम के दौरान बच्चों द्वारा गलती से पाकिस्तान फोन करने पर पंजाब की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के दो मुलाजिम नंबर ट्रेस कर जीरकपुर स्थित एक घर में पहुंच गए। दोनों मुलाजिमों ने बच्चों के पैरेंट्स से कहा, आपने हथियार मंगवाने के लिए पाक फोन किया है। जेल जाने से बचना है तो 2 लाख दो। उन्होंने वह नंबर चेक किया तो पता चला कि इस मोबाइल पर उनका बेटा ऑनलाइन गेम खेलता है।
पुलिसवालों ने पहले दो लाख मांगे, फिर बोले- 50 हजार ही दे दो
इसमें हथियार मंगवाने का विज्ञापन आता है। गेम खेलते-खेलते बच्चों ने गलती से उस नंबर पर क्लिक किया तो इंटरनेट कॉलिंग हो गई। परिवार ने कहा,बच्चों से खेल-खेल में गलती हुई है। वह 2 लाख देने की हालत में नहीं हैं। इस पर पुलिसवालों ने कहा, 2 लाख नहीं तो आधे ही दे दो। फिर उन्होंने 50 हजार रुपए मांगे। परिवार ने उन्हें आई कार्ड दिखाने को कहा। एक ने आई कार्ड दिखाया तो परिवार ने कहा, क्या हम इसकी फोटोकॉपी ले सकते हैं। इस पर वे बोले- यह बहुत महंगा पड़ेगा।
10 और 12 साल के बच्चे ने किया था खेल-खेल में फोन
पुलिस ने कहा कि जीरकपुर के फ्लैट में जाकर रिश्वत मांगने के मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की उम्र 10 व 12 साल है। गेम खेलते-खेलते हथियार मंगवाने वाले इश्तेहार पर क्लिक हो गया था।