पंजाब में अगले 3 दिन बारिश के आसारः तापमान में नहीं पड़ेगा कोई खास फर्क

0
45

पंजाब में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच अब मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट भी दे दिया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को हिमाचल के साथ लगते राज्यों में बारिश के आसार हैं। जबकि मंगलवार को पूरे पंजाब में बारिश की 50 प्रतिशत से अधिक संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग की तरफ से रविवार सुबह जारी न्यूनतम तापमान के अनुसार पंजाब व हरियाणा में अमृतसर सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मोगा 3.5 डिग्री और रोपड़ 3.7 डिग्री के साथ सबसे ठंडे रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में पंजाब के कई इलाकों में बारिश हो सकती है, लेकिन इससे तापमान में अधिक फर्क नहीं होगा।

23 जनवरी का अलर्ट
23 जनवरी को मौसम विभाग ने पठानकोट, होशियारपुर, नवां शहर, रूपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

24 जनवरी का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार पूरे पंजाब में पूरे पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवां शहर, रूपनगर में 75 प्रतिशत से अधिक बारिश के आसार हैं।

वहीं अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, एसएएस नगर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और संगरूर में 50 प्रतिशत से अधिक बारिश के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में 25 प्रतिशत से अधिक बारिश के आसार बने हुए हैं।

25 जनवरी का अलर्ट
25 जनवरी को भी 5 जिलों को छोड़ अन्य में बारिश के अलर्ट जारी किया गया है। तरनतारन, फरीदकोट, बठिंडा, मुक्तसर और फाजिल्का में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। जबकि अन्य सभी राज्यों में 25 से 75% तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here