चंडीगढ़ के एसएसपी रहे कुलदीप चहल बने जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर

0
48

पंजाब सरकार ने शनिवार को आदेश जारी कर 24 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 15 आईपीएस व 9 पीपीएस अधिकारी शामिल हैं। चंडीगढ़ में डेपुटेशन के दौरान एसएसपी पद की जिम्मेदारी निभा चुके डीआईजी कुलदीप सिंह चहल को जालंधर में पुलिस कमिश्नर तैनात कर दिया गया है। इससे पहले जालंधर के पुलिस कमिश्नर पद पर डॉ. एस. भूपति तैनात थे जिन्हें अब डीआईजी प्रशासन बना दिया गया है।

सौम्या मिश्रा को जॉइंट सीपी लुधियाना नियुक्त किया गया है। गुरमीत सिंह को एसएसपी तरनतारन व अतिरिक्त तौर पर एआईजी एजीटीएफ बॉर्डर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बीएल पुरोहित ने अचानक ही चहल को समय से पहले चंडीगढ़ के एसएसपी पद से हटा दिया था। इसका पंजाब के सीएम भगवंत मान ने विरोध किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here