3 महीने से चल रहे ईलाज के दौरान सीआईए स्टाफ के पुलिसकर्मी की मौत

0
46

पंजाब के कपूरथला जिले के गांव तलवंडी मेहमा में पिछले साल 15 अक्तूबर को तेजधार हथियारों से जानलेवा हमले में घायल सीआईए में तैनात पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि घायल परमिंदर सिंह कोमा में था और कुछ दिन पहले ही घर वापस आया था। 

दूसरी तरफ घटना के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते मृतक के गांव वासियों और परिजनों में रोष है। उन्होंने चेतावनी दी कि मुख्य आरोपियों के गिरफ्तार होने तक परमिंदर सिंह का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। 

क्या थी घटना

15 अक्तूबर 2022 को सीआईए स्टाफ कपूरथला में तैनात कांस्टेबल परमिंदर सिंह वासी गांव धंधल का गांव तलवंडी मेहमा में कार ओवरटेक करने को लेकर मामूली विवाद हो गया था। उन पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था।  मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हमलावरों के पास तेजधार हथियार तथा बेसबॉल बैट भी थे। कार सवार ने शोर मचाकर अपने साथी इकट्ठे कर लिए। देखते ही देखते 20-25 युवक तेजधार हथियार, बेसबॉल बैट लेकर आ धमके और ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए। इसके बाद तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इसमें परमिंदर सिंह गंभीर जख्मी हो गया। वह जालंधर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन था।

12 जनवरी को घर लाए लेकिन कोमा में ही था 

परमिंदर सिंह के परिवार के अनुसार वह 12 तारीख को घर वापस आ गया था लेकिन अभी भी कोमा में ही था। रविवार को उसका देहांत हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस जानलेवा हमले को 3 माह बीत जाने के बाद भी घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। गांव वासियों ने यह भी बताया कि जब तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक परमिंदर सिंह का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here