पटियाला में निर्माणाधीन बस स्टैंड पर पहुंचे CM:अफसरों को 1 अप्रैल तक काम पूरा कराने के आदेश

0
48

पंजाब के CM भगवंत मान ने पटियाला में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए जा रहे बस स्टैंड का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अफसरों को कामकाज में तेजी लाने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बस स्टैंड का पूरा कामकाज 1 अप्रैल 2023 तक पूरा करने के आदेश दिए हैं ताकि इसे लोगों को समर्पित किया जा सके।

CM भगवंत मान पंजाब के किसानों को साल 2020 में खराब हुई फसलों का मुआवजा भी देंगे। इसके लिए वह आज फाजिल्का में जाकर किसानों से मुलाकात कर उन्हें मुआवजा राशि से संबंधित चेक देंगे। गौरतलब है कि साल 2020 में किसानों की फसलें खराब हुई थी।

टंकी पर चढ़ने से समस्याएं हल नहीं होतीःमान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जब पटियाला में निर्माणाधीन बस स्टैंड से बाहर निकले तो बेरोजगार शिक्षकों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और मुख्यमंत्री से उनकी मांगों के समाधान के बारे में सवाल किया. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने बेरोजगार शिक्षकों को सलाह दी कि टंकियों पर चढ़ने से समस्याओं का समाधान नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उनकी बारी जल्द आएगी। लेकिन केवल विरोध ही हर समस्या का समाधान नहीं है।

बारिश की वजह से खराब हुई फसल
गौरतलब है कि बेमौसमी बरसात समेत गुलाबी सूंडी और अन्य कारणों से साल 2020 में प्रदेश में किसानों की काफी फसल खराब हुई थी। अबोहर व बल्लूआना हलके में साल 2020 में बारिश के कारण खराब हुई फसल के मुआवजा की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन भी किए गए थे। बरसात से अबोहर व बल्लूआना हलके में नरमे की फसल को भारी नुकसान पहुंचा था। साथ ही उक्त साल के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के चलते प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की किल्लत खड़ी हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here