अरविंद केजरीवाल और CM मान 27 को अमृतसर से करेंगे मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत

0
48

पंजाब में 400 और आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि 26 जनवरी को यह क्लीनिक शुरू कर दिए जाएंगे। इनका उद्घाटन AAP के संयोजक एवं दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान 27 जनवरी को अमृतसर में करेंगे। यहां से लोगों को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी।

डॉक्टरों और स्टाफ को मिलेंगे लैपटॉप
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में पहले के मुकाबले इस बार IT सेक्शन को शामिल किया गया है। डॉक्टरों समेत पूरे स्टाफ को लैपटॉप दिए जाएंगे। इससे रियल टाइम में पूरा डेटा हासिल कर उसका एनालिसिस किया जाएगा। यह पंजाब में हेल्थ रेवलूशन होगा।

पंजाब CM द्वारा कुछ दिन पहले स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए थे, जो सेकेंडरी केयर में ड्यूटी पर मुस्तैद होंगे। इसी प्रकार टर्शरी केयर, मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की ड्यूटी होगी। यह पूरा कॉन्सेप्ट दिल्ली के ट्राई एंड टेस्टिड मॉडल पर आधारित है।

गाड़ियों में फर्स्ट एड किट रखेगा हेल्थ स्टाफ
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार 26 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दे चुकी है। साथ ही 6 हजार से अधिक कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा है। पंजाब में करीब 20 हजार से अधिक सरकारी और प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर हैं। साथ ही एक लाख से अधिक पैरा मेडिक्स फोर्स है। यह सभी अब अपनी गाड़ियों में फर्स्ट एड किट रखेंगे। इससे कहीं भी कोई हादसा होने पर घायलों को प्राथमिक इलाज दिया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here