CM मान किसानों को देंगे मुआवजा:साल 2020 में खराब हुई थी फसलें

0
54

पंजाब के CM भगवंत मान आज पंजाब के किसानों को खराब हुई फसलों का मुआवजा देंगे। वह फाजिल्का में जाकर किसानों को मुआवजा राशि से संबंधित चेक देंगे। गौरतलब है कि साल 2020 में किसानों की फसलें खराब हुई थी।

CM मान इससे पहले आज पटियाला का भी दौरा करेंगे। यहां वह सुबह करीब 11 बजे कई विकास प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखेंगे। इसके अलावा आगामी समय के लिए कई घोषणाएं भी कर सकते हैं। अब से कुछ ही देर बाद पटियाला में विकास प्रोजेक्टों के नींव पत्थर रखने का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा।

बारिश से खराब फसल
गौरतलब है कि बेमौसमी बरसात समेत गुलाबी सूंडी और अन्य कारणों से साल 2020 में प्रदेश में किसानों की काफी फसल खराब हुई थी। अबोहर व बल्लूआना हलके में साल 2020 में बारिश के कारण खराब हुई फसल के मुआवजा की मांग को लेकर लेकर धरने प्रदर्शन भी किए गए थे। बरसात से अबोहर व बल्लूआना हलके में नरमे की फसल को भारी नुकसान पहुंचा था। साथ ही उक्त साल के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के चलते प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की किल्लत खड़ी हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here