पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा लोहड़ी की पंजाब वासियों को बधाई दी गई। उन्होंने ट्वीट करके बधाई देते हुए कहा कि खुशियों के त्योहार लोहड़ी की पंजाबियों को बहुत-बहुत बधाई।
बता दें कि पिछले दिनों सीएम मान ने अपने पैतृक गांव सत्तौज जाकर गांव वालों और परिवार के साथ लोहड़ी का त्यौहार मनाया था। सीएम भगवंत मान की डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बाद ये पहली लोहड़ी थी। इसके लिए वो अपने गांव पहुंचकर वहां के लोगों के साथ और अपनी माता के साथ मिलकर लोहड़ी सेलिब्रेट की।
ट्वीट में लिखा,” परमात्मा ये लोहड़ी सभी के घर खुशियां लेकर आए.. मुख्यमंत्री ने कहा कि दरिद्रता रूपी समाज विरोधी ताकता का सफाया हो.. पंजाब सदा चढ़दी कला में रहें..”।