चंडीगढ़ में नगर निगम भवन में सीएम मान ने आज पीडब्ल्यूडी विभाग में 188 जेईज को नियुक्ति पत्र बांटे। मुख्यमंत्री ने सभी 188 जेईज को इस मौके बधाई दी और संबोधन करते हुए कहा कि पंजाब में किसी मुलाजिम को कच्चा नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में कच्चा शब्द ही खत्म कर दिया जाएगा। कोई भी आसामी खाली नहीं रहने दी जाएगी। उन्हें जैसे-जैसे मंजूरी मिल रही है वह वैसे-वैसे कच्चे मुलाजिमों को पक्का कर रहे हैं। सभी युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं। अभी तक वह 26047 नियुक्ति पत्र बांट चुके हैं। सभी गारंटियां पूरी कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। नौजवानों को डिग्री के हिसाब से नौकरी मिलेगी। अब कोई सिफारिश नहीं चलती है। अगर आप भी तनदेही से काम करेंगे तो उनका नाम भी लोक निर्माण में आएगा।

जनता से किया हर वादा पूरा किया जा रहा
उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता से किया हर वायदा पूरा किया जा रहा है। पंजाब में 500 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा रहे हैं। लोग मोहल्ला क्लीनिक का फायदा ले रहे हैं। क्लीनिकों में सभी का इलाज फ्री है। बड़े अस्पतालों में भीड़ कम हुई है। मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह पेपरलेस है। पंजाब में और इंडस्ट्रियां आ रही हैं। पूर्व सरकारों के दौरान लोग टंकी और टार्वरों पर चढ़ते परंतु अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन घर-घर कुंडा खड़का कर पहुंचाई जाएगी। लोगों को राहत देने के लिए होम डिलीवरी ऑफ सर्विसिज शुरू की जाएगी।
विरोधियों पर भी निशाना साधा
इस दौरान सीएम भगवंत मान विरोधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने डिस्पेंसरियों को मोहल्ला क्लीनक बनाए जाने पर जवाब देते हुए कहा कि अकाली कहते हैं कि डिस्पेंसरियां उन्होंने बनवाई थी लेकिन क्या बादलों ने डिस्पेंसरियों की रजिस्ट्रियां करवाई थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी खंडर हुई बिल्डिंगों को चलाया है। बादल गांव-गांव जाकर देखें क्या उनकी बनाई डिस्पेंसरिया चल रही है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पहली सरकारें आखिरी 6 महीनें आकर ऐलान करती थी, उनकी सरकार ने तो पहले 6 महीनों काम करके दिखाए हैं। पूर्व सरकारें अगर नौजवानों को नौकरियां देती तो उन्हें विदेश जाने की जरूरत न पड़ती।