बठिंडा में सीएम मान ने फहराया झंडा- जिले को डिजीटल बस स्टैंड और फेज-6 निर्माण की सौगात

0
48

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बठिंडा के खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय धवज फहराया। इस दौरान सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली की परेड में पंजाब की झांकी शामिल न करके सच को दबाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब का सच दबाया नहीं जा सकता। पंजाब का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि पंजाब को नुकसान करने वाली फाइल पर साइन नहीं करता, किसी रिश्तेदार को फायदा पहुंचाने वाली फाइल पर साइन कर दिए समझ लेना कि अपने डेथ वारेंट पर साइन कर दिए।

बठिंडा को डिजीटल बस स्टैंड और इलेक्ट्रॉनिक बसें

इस दौरान मान ने बठिंडा वासियों को दो खुशखबरी दी। उन्होंने कहा कि बठिंडा को नया इलेक्ट्रॉनिक बसों और डिजिटल बस स्टैंड मिलेगा जो पंजाब में अपनी तरह का पहला बस स्टैंड होगा। इसके लिए सर्वे शुरु हो चुका है। वहीं बठिंडा में 260 करोड़ की लागत से अर्बन एस्टेट फेज- 6 को बनाया जाएगा। अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि वो बोलते रहे उनको कोई फर्क नहीं है, पर उनके खिलाफ बोलने वालों में ज्यादा बठिंडा के लोग हैं।

पंजाबियों की शहादत की वजह से आज हम आजाद हैं

सीएम ने कहा कि जो सबको समानता का संदेश देता है, पंजाबियों की शहादत की वजह से आज पीएम, सीएम, डीसी, एसएसपी बने हैं, पंजाब-पंजाबियों की कुर्बानियों की वजह से बने हैं। आज ये दिन उनकी वजह से देख रहे हैं, नहीं तो गुलाम होते। 90 फीसदी बलिदान पंजाबियों का है, देश की आजादी को संभालने के लिए भी आज पंजाबी लड़के-लड़कियां सीमाओं पर सुरक्षा कर रहे हैं। आज कोई गोली आती है तो हमारे पंजाबियों का सीना आगे होता है।

लंदन पेरिस नहीं पंजाब को पंजाब बनाएंगे

सीएम ने कहा कि आओ इकट्ठे होकर पंजाब को ठीक करें, लंदन पेरिस नहीं पंजाब को पंजाब बनाएंगे। अगर इकट्ठे होकर ठीक करने लग जाएं तो जल्दी ही ठीक हो जाएगा। भगत सिंह ने 23 साल की उम्र में अंग्रेजों से देश मांगा था, आजकल के युवा मोटरसाइकिल मांगते हैं। आदमी बड़ा सालों से नहीं ख्यालों से होता है। आजादी के इन अमर शहीदों का याद करना हमारा फर्ज है। हम उन पर कोई एहसान नहीं कर रहे। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हमारा देश है। 75 साल आजादी को हुए लेकिन आम समस्याएं आज भी खड़े हैं। शहीदों ने देश को अंग्रेजों से आजाद करवाया और आज पंजाब के वारिस अंग्रेजों के पास पहुंचने के लिए 40-40 लाख रुपए खर्च कर रहे हैं, बापू की जमीने, बेबे की बालियां बेचकर।

ये मेरी नहीं आप लोगों की सरकार है

भगवंत मान बोले कि ये सरकार आपकी है। सरकार ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरु की। भ्रष्टाचारियों की जांच हुई, जेल में किए गए। बिजली मुफ्त कर देंगे, बाकी पार्टी इल्जाम लगाती थी कि पैसा कहां से आएगा, पैसा भी आया और 87 फीसदी घरों का बिजली का बिल फ्री हुआ। सरकार ने 25886 सरकारी नौकरियां दी। 16 मेडिकल कालेज खोल रहे हैं ताकि युवाओं को यूक्रेन, अमेरिका नहीं जाना पड़े। यहां के कोटा सिस्टम खत्म करेंगे।

टूरिज्म में बहुत कुछ होगा

टूरिज्म में बहुत कुछ पड़ा है, नंगल की धरती को मिनी गोवा कहा जाता है। टूरिज्म लेकर आ रहे, होटल, गेम्स, नरेगा, मनरेगा लागू करेंगे। मजदूरों के लिए पैकेज आ रहे हैं, इंडस्ट्रियल पालिसी लेकर आ रहे हैं। मुंबई में बिजनेसमैन बोले कि हम पंजाब में आना चाहते हैं, कोई बुलाना नहीं चाहता। अब माहौल मिलेगा। गुरुओं पीरों की धरती है, यहां पैदा होना मान की बात है, पंजाबी भीख मांगता नहीं दिखेगा, पंजाबी हमेशा कामयाब हैं, पहले थोड़ा पंजाब में दिकक्त आ रही थी, अब वो भी खत्म हो जाएगी। अब डिग्रियों के मुताबिक नौकरियां मिलेंगी।

प्रवासी पंजाबियों के फोन आ रहे हैं

सीएम ने कहा कि बहुत एनआरआईयों के फोन आ रहे हैं। स्टेडियमों, अस्पतालों के लिए पैसा देने को तैयार, जमीन देने को तैयार हैं। क्योंकि अब उन्हें भरोसा है कि पैसा सही जगह लगेगा।

पंजाबियों को नुकसान वाली फाइल साइन नहीं करता

मान ने कहा कि वो पंजाबियों और पंजाब को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी फाइल पर साइन नहीं करते हैं। उन्हें किसी रेत की खड्ड, शराब माफिया में हिस्सा नहीं डालना। वो मुखमंत्री नहीं दुखमंत्री हैं। दुख बांटने वाला मुख्यमंत्री। पहले लोग मेरा चेहरा देखकर हंसते थे, कॉमेडियन कहकर, अब रो पड़ते हैं कि हालात ठीक करो। कानूनी रास्ता क्लियर करना पड़ता है, जैसे जैसे रास्ता क्लियर होगा, सभी को पक्का करूंगा, नौकरियां मिलेगी, फैक्ट्री आएंगी तो रोजगार बढ़ेगा, हर साल 2200 भर्तियां होंगी। बुढापा पैंशन घर पहुंचेगी, जब है ही बुढ़ापा पैंशन तो उसे लेने के लिए बुजुर्गों बैंक क्यों जाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here