CM मान मुंबई के दौरे पर:पंजाब में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा, कारोबारियों से मीटिंग

0
46

CM पंजाब भगवंत मान मुंबई दौरे पर हैं। उन्होंने यहां कहा कि वह पंजाब में फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस से पंजाब आकर स्टूडियो बनाने की अपील करेंगे। CM ने कहा कि वह मुंबई बॉलीवुड और पॉलीवुड को एक साथ करने आए हैं। इससे स्थानीय कलाकारों को काम मिलेगा और सरकार का भी लाभ होगा। इस दौरान उन्होंने पुराने दिनों को याद कर कहा कि मुंबई से उनकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं। उसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं दुख मंत्री हैं। वह लोगोम के दुख दूर करने के लिए सी.एम. बने हैं।  

CM मान ने कहा कि वह बॉलीवुड और पॉलीवुड को एक साथ काम करते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब में कारोबार और उद्योग जगत की मजबूती के लिए खुला न्यौता दिया है। गौरतलब है कि पॉलीवुड द्वारा अनेकों फिल्म बनाई जाती हैं। पंजाबी गायक और अदाकार बॉलीवुड के लिए भी वर्षों से काम कर रहे हैं।

कारोबारियों से करेंगे मीटिंग
CM भगवंत मान पंजाब में उद्योगों को स्थापित करने की दिशा में यहां फरवरी में होने वाले इन्वेस्ट पंजाब सम्मेलन में कारोबारियों को आमंत्रित करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं। पंजाब के औद्योगिक क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए वह पहले भी देश-विदेश में कारोबारियों से मुलाकात कर चुके हैं।

CM मान मुंबई में कारोबारियों से पंजाब में निवेश और यहां वर्तमान स्थिति बारे बातचीत करेंगे। साथ ही उन्हें पंजाब सरकार की निवेश नीतियों से अवगत कराएंगे। पंजाब के उद्योग क्षेत्र की लिफ्टिंग और किन प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से कारोबारी पंजाब में निवेश कर मुनाफा अर्जित कर सकते हैं, इस संबंध में बातचीत की जाएगी।

प्रोग्राम में शामिल होकर करेंगे चर्चा
गौरतलब है कि CM मान एक प्रोग्राम में शामिल होकर कारोबारियों से रू-ब-रू होंगे। वह इंडस्ट्रियलिस्ट से पंजाब सरकार की योजनाओं और खुले निवेश के संबंध में विस्तृत चर्चा करेंगे। मान बीती 21 जनवरी को मुंबई गए हैं और आज का दिन भी वहीं ठहरेंगे। पंजाब के किन्हीं कार्यक्रमों और कामकाज के संबंध में मान 23 जनवरी को पंजाब वापसी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here