CM मान की HUL अधिकारियों से मीटिंग:कंपनी अब नाभा प्लांट के लिए पंजाब से लेगी टमाटर

0
51

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुंबई के दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने सोमवार को हिंदुस्तान यूनी लिवर के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसी कंपनी का नाभा में केचप का प्लांट लगा, जिसमें टमाटर नासिक से लाया जाता है। कंपनी के अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि अब वह प्लांट में इस्तेमाल होने वाले टमाटर को पंजाब से ही लेंगे। इससे कंपनी को मालभाड़े में बचत होगी।

टमाटर की खेती पंजाब की धरती के लिए अनुकूल

वहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पंजाब की धरती टमाटर की खेती के लिए बहुत अनुकूल है। इस फसल से किसानों को काफी मुनाफा होगा। बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटा मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ पंजाब में निवेश करने को लेकर बैठक की।

महिंन्द्रा एंड महिंन्द्रा के अधिकारियों से की मीटिंग

इसके साथ CM ने महिन्द्रा एडं महिन्द्रा के अधिकारियों से भी मीटिंग की। पंजाब में सैर सपाटा वाले प्रोजेक्ट्स पर महिन्द्रा ने निवेश करने को लेकर दिलचस्पी दिखाई। ट्रैक्टरों के विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई। वही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने लालड़ू नजदीक स्वराज ट्रैक्टरों के प्लांट के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण भी दिया।

पंजाब इन्वेस्ट सम्मेलन फरवरी में

बता दें फरवरी में SAS नगर, मोहाली में पंजाब इन्वेस्ट सम्मेलन सरकार द्वारा करवाया जा रहा है, जिसे कामयाब करने के लिए पंजाब सरकार ने पूरी ताकत झोंक रखी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान मुंबई के कारोबारियों को पंजाब इन्वेस्ट सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्योता दे रहे।

युवाओं को मिलेगा रोजगार
पंजाब में यदि मुंबई के कारोबारी निवेश करते हैं तो युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस दौरे से राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। पंजाबी फि़ल्म उद्योग पहले ही बहुत बड़ा है और यह प्रस्तावित फि़ल्म सिटी इसको व्यापक प्रसार का मौका देगी। बताया जा रहा है कि यदि इन्वेस्ट सम्मेलन कामयाब रहता है तो करीब 1 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। देश में निवेश के लिए पंजाब सबसे पसंदीदा स्थान है और राज्य में नए निवेश के लिए हर संभव यत्न सरकार द्वारा किए जा रहे हैं।

सिंगल विंडो सिस्टम को करेंगे मजबूत
मुख्यमंत्री ने निवेशकों की सुविधा के लिए पंजाब के यूनिफाइड रेगुलेटर और सिंगल विंडो सिस्टम को मजबूत करने पर अभी तक जोर दिया है। पंजाब में कारोबार करने वालों को अलग-अलग दफ्तरों में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार सिंगल विंडो सिस्टम से एक ही जगह पर सभी सहूलतें देने की तैयारियों में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here