दुकान पर सामान लेने गए बच्चे को कुत्तों ने नोचा, पूर्व सरपंच ने बचाई जान

0
54

पंजाब के जिला लुधियाना में देर रात कुत्तों के झुंड ने एक बच्चे को निशाना बनाया। बच्चे को कुत्तों ने कई जगह दांत मारे। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन इलाका के पूर्व सरपंच हरिओम घर से बाहर निकले। उन्होंने देखा कि बच्चे को कुत्तों के झुंड ने जमीन पर गिराया हुआ था। कुत्ते उसे नोच रहे थे। इस बीच हरिओम ने कुत्तों से बच्चे की जान बचाई।

घटना थाना सराभा नगर के इलाका न्यू सुंदर नगर की है। हरिओम ने बताया कि बच्चा घर से कोई सामान लेने के लिए निकला था। कुछ ही दूरी पर कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे की हालत नाजुक है। कई जगह दांत लगे हैं। बच्चे को प्राथमिक उपचार करवा उसके परिजनों के पास पहुंचाया। वह अभी सहमा हुआ है।

बच्चों में डर का माहौल
पूर्व सरपंच हरिओम ने बताया कि कुत्तों के हमले के बाद इलाका के बच्चों में भी डर का माहौल है। बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं इलाके के अन्य लोगों ने बताया कि कई बार पहले भी ये कुत्ते लोगों को काटने का प्रयास कर चुके हैं।

इस बाबत कई बार प्रशासन से गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा। उन्होंने मांग की कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए। ताकि बिना किसी डर के बच्चे गली मोहल्ले में खेल सके।

कुत्तों के नहीं हो रहे ऑपरेशन
इलाका निवासियों का कहना है कि आए दिन फीमेल डॉग बच्चों को जन्म दे रही हैं। इससे इलाके में कुत्तों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। इलाके में कुत्तों की नसबंदी नहीं हो रही। आने वाले समय में ये इलाके के लोगों के लिए बड़ी समस्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here