स्कूटी सवार बुजुर्ग व्यक्ति की चाइना डोर से हाथ की उंगुली कटकर अलग हुई

0
46

पंजाब में बठिंडा के बीबी वाला चौक पर स्कूटी सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति चाइना डोर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनके हाथ की एक उंगुली कट कर अलग हो गई। साथ ही वह सिर पर भी डोर की रगड़ घिसने से लहूलुहान हो गए।

हादसे की सूचना पर नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर घायल को तुरंत बठिंडा के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उनके सिर पर टांके लगाए, लेकिन अंगुली हाथ से अलग होने के कारण उनका ऑपरेशन किया जाएगा। घायल बुजुर्ग की पहचान बठिंडा के परसराम नगर निवासी गुरचरण सिंह के रूप में हुई है।

गर्दन पर भी कट लग गया
गुरचरण सिंह ने बताया कि वह स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे, लेकिन जब बीबी वाला चौक पर पहुंचे तो अचानक चाइना डोर उनके गले में फंस गई। इससे बचाव के लिए उन्होंने अपनी स्कूटी रोकने का प्रयास किया, लेकिन चाइना डोर ने एक हाथ की अंगुली काट दी और गर्दन पर भी कट लग गए। फिलहाल गुरचरण सिंह अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here