व्यापारी से फिरौती लेने पहुंचे बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली

0
47

पंजाब लुधियाना के जगराओं में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़ हुई। गैंगस्टर करियाना व्यापारी से फिरौती की रकम लेने आए थे। भिड़ंत में एक गैंगस्टर को पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बाइक पर फरार होने में कामयाब हो गया।

गैंगस्टर आतंकी अर्श डल्ला के साथी है। उन्होंने व्यापारी से 30 लाख की फिरौती मांगी थी। दोनों में 1.50 लाख में डील फाइनल हुई थी। घायल गैंगस्टर की पहचान फिरोजपुर के गांव फेरुके का रहने वाला जगतार सिंह है। उसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। अभी इस मामले को लेकर किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है। फिरौती की धमकी से डरा हुआ व्यापारी कई दिनों से अपनी दुकान पर भी नहीं जा रहा था।

पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवा दी
बदमाश के फरार होने बाद तुरंत देहात पुलिस ने वायरलेस कर पूरे इलाके में नाकाबंदी करवा दी। कई थानों की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर देर रात तक छापामारी की। फिलहाल अभी दूसरे आरोपी का कुछ पता नहीं चल पा रहा। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिन पहले भी इन दोनों गैंगस्टरों ने किसी अन्य घटना को भी अंजाम दिया है जिसे जल्द पुलिस उजागर करेगी।

आंतकी अर्श डल्ला की ओर से मनप्रीत सिंह कर रहा कॉल
बता दें कि मनप्रीत सिंह फिलीपींस में बैठकर आतंकी अर्श डल्ला की ओर से कॉल कर रहा है। साथ ही वह रंगदारी मांगने के समय अर्श डल्ला को कॉल अटैच कर देता है। जगराओं के फर्नीचर व्यापारी को 12 जनवरी को अर्श डल्ला ने कॉल कर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा दे दी थी।

पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड अर्श डल्ला
आतंकी अर्श डल्ला पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड है। मोगा का रहने वाला अर्श पंजाब और विदेशों में भी कई क्रिमिनल वारदातों में शामिल है। पुलिस का दावा है कि पंजाब में कई किलिंग में अर्श शामिल है। वह पाकिस्तान से RDX, IED और AK-47 मंगवाकर उन्हें पंजाब में सप्लाई कर रहा है। उसके खिलाफ मई 2022 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here