पंजाब में कल किसान रोकेंगे ट्रेनें:12 जिलों में 14 स्थानों पर 3 घंटे ट्रैक पर धरना

0
43

यदि आप रविवार को पंजाब में ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। इस खबर का महत्व इसलिए है क्योंकि कल ट्रेन में सफर के दौरान आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है और स्टेशन पर समय व्यतीत करना पड़ सकता है। रविवार को पंजाब में किसान ट्रेनों के पहिए रोकने जा रहे हैं।

किसान तीन घंटे के दोपहर को 12 बजे से लेकर 3 बजे तक पंजाब के विभिन्न रेलवे ट्रैक ट्रैक पर धरना लगाएंगे। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

हर जगह जाम रहेंगे रेलवे ट्रैक
29 जनवरी को राज्य में 12 जिलों के 14 स्थानों पर 3 घंटे के लिए ट्रेनें रोकी जाएंगी। जिसमें जालंधर और कपूरथला, जालंधर कैंट, अमृतसर देवीदासपुरा (जंडियाला गुरु), गुरदासपुर रेलवे स्टेशन, तरनतारन खडूर साहिब स्टेशन, पट्टी स्टेशन, तरनतारन रेलवे स्टेशन, गुरदासपुर बटाला रेलवे स्टेशन, फिरोजपुर बस्ती टैंका वाली, गुर हर सराये, मोगा रेलवे स्टेशन, मुक्तसर मलोट रेलवे स्टेशन, फाजिल्का रेलवे स्टेशन, मानसा रेलवे स्टेशन, होशियारपुर टांडा रेलवे स्टेशन और लुधियाना रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

किसानों पर हमला करने वालों की हो गिरफ्तारी

मजदूर किसान संघर्ष कमेटी की केंद्र और राज्य सरकारों की वादाखिलाफी के विरोध में रेलवे ट्रैक जाम कर रही है। मजदूर किसान संघर्ष कमेटी के प्रधान सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि उनकी मांग ही है कि किसान आंदोलन के दौरान उनकी स्टेज पर जिन भाजपा और आरएसएस के नेताओं ने पेट्रोल बंब, पत्थर फेंक कर हमला किया था, उनके टैंट तक फाड़ दिए थे। महिलाओं के को पीटा था उनको गिरफ्तार किया जाए।

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के आरोपियों की जमानत रद्द हो

लखीमपुर खीरी में किसानों के कातिलों की जमानत रद की जाए और अजय मिश्रा टैनी की गिफ्तारी की जाए। भारत माला परियोजना में जिन किसानों की जमीन आ रही है उन्हें उच्त मुआवजा दि्या जाए। गन्ने का मूल्य 500 रुपए क्विंटल किया जाए। पंजाब सरकार वादे के मुताबिक शहीद किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा दे और एक परिजन को नौकरी दे। केंद्र सरकार आंदोलन के दौरान किए गए समझौते के अनुसार किसानों पर दर्ज मामले वापस ले। एमएसपी को फसलों पर लागू करे। बिजली को लेकर लेकर जो बिल बनाने का प्रस्ताव डाला गया है उसे भी वापस ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here