नेशनल हाईवे पर वित्त मंत्री चीमा ने की चेकिंग:टैक्स चोरी पर लगाया 10 लाख रुपए जुर्माना

0
49

पंजाब सरकार से टैक्स चोरी करने पर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा आज अलर्ट मोड पर दिखाई दिए। वह अपनी टीम के साथ सुबह ही दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर पहुंच गए। यहां उन्होंने GST और टैक्स चोरी करने वाले कई ट्रक पकड़ कर उनके मालिकों को भारी जुर्माना लगाया।

वित्त मंत्री चीमा ने अपनी इस कार्रवाई के दौरान पंजाब सरकार से टैक्स चोरी करने वाले कुल 16 ट्रक पकड़े। फिर इनके मालिकों को कुल 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। चीमा द्वारा जिन ट्रकों को पकड़ा गया, उनके ड्राइवर उनसे मांगे गए संबंधित दस्तावेज और बिल नहीं दिखा सके। इस कारण प्राथमिक चरण पर ट्रक मालिकों को जुर्माना लगाया गया।

अपने विधानसभा क्षेत्र जा रहे थे चीमा

हरपाल चीमा ने इस मौके पर मीडिया को बताया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र जा रहे थे तभी उन्हें जीएसटी चोरी होने की  शिकायत मिली तो उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ले जाकर जांच की। उन्होंने कहा कि कुछ ट्रक वालों के पास लोडेड माल के बिल नहीं होते हैं। ऐसा ही एक ट्रक कबाड़ का माल लेकर जा रहा था जिसका बिल नहीं था। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी ट्रक चालकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और उन पर बनता जुर्माना लगाया जाएगा।  एक अनुमान के मुताबिक ऐसे डिफाल्टरों पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। चीमा ने कहा कि कुछ ट्रक वालों के पास पूरे दस्तावेज थे।

अब तक की पहली बड़ी कार्रवाई
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा इस प्रकार की यह पहली कार्रवाई की गई है। क्योंकि इससे पहले GST विभाग पर कई बार आरोप लगते रहे हैं। यही कारण है कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा GST विभाग के कुछ अधिकारियों की भूमिका की जांच भी की जा रही है। राज्य सरकार लगातार स्पष्ट करती रही है कि भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी राजनीतिक पार्टी से क्यों न हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here