पंजाब के जालंधर में पुलिस ने कांग्रेस पार्षद विक्की कालिया सुसाइड केस में नॉर्थ से पूर्व भाजपा विधायक केडी भंडारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। सुसाइड नोट के आधार पर ये केस दर्ज हुआ है। सुसाइड नोट में केडी भंडारी के अलावा राजकुमार शर्मा, अंजू शर्मा, अक्षय शर्मा समेत कई लोगों के नाम हैं।
पुलिस ने मृतक के भाई राजेश कालिया के बयानों पर यह कार्रवाई की है। इसी बीच यह भी पता चला है कि केस दर्ज होने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी भूमिगत हो गए हैं।
मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं
बता दें कि विक्की कालिया ने सुसाइड नोट में केडी भंडारी का नाम भी लिखा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है। इसके बाद अब परिवार विक्की कालिया का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गया है। उनका शव हरनामदासपुरा श्मशान घाट में पहुंच गया है।
केडी भंडारी ने DGP को लिखी मेल पूर्व विधायक केडी भंडारी ने सारे मामले से ई-मेल को माध्यम से DGP गौरव यादव को अवगत करवा दिया है। पूर्व विधायक केडी भंडारी का कहना है कि उन्हें पुलिस प्रशासन पर भरोसा है। परिजनों ने केस दर्ज होने के बाद संस्कार करने की बात मानी है। साथ ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी न होना राजनीतिक दबाव दिखा रहा है।
मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा केडी भंडारी का नाम
वार्ड नंबर 64 से पार्षद सुॆशील कालिया उर्फ विक्की ने सुसाइड करने से पहले एक नोट लिखा है। यह सुसाइड नोट परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया है। इस सुसाइड नोट में कालिया ने पूर्व विधायक केडी भंडारी, राजकुमार उनकी पत्नी अंजू, आकाश शर्मा, जतिंद्र चोपड़ा, गिन्नी चोपड़ा निवासी शिव नगर, राजन शारजा उनकी बेटी कृतिका, अश्विनी, विनोद सभी निवासी भगत सिंह कालोनी, राकेश मल्होत्रा निवासी इंडस्ट्रियल एरिया और जय महेंद्रू के नाम लिखे हैं।