पंजाब के अमृतसर में सुसाइड की कोशिश करने वाली युवती को आखिर में बॉयफ्रेंड ने भी ना कर दी। पहले परिवार से लड़ने वाली युवती अब हताश होकर अपने ही माता-पिता के साथ डेरा बाबा नानक चली गई है। पुलिस ने भी कोर्ट में पेश करके और पूछताछ के बाद उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया है।
शनिवार को ट्रिलियम मॉल की पांचवी मंजिल की दीवार पर चढ़ कर सुसाइड करने की कोशिश करने वाली युवती को रात 11 बजे पुलिस ने नीचे उतार दिया था। जब वह नीचे उतरी, उसका बॉयफ्रेंड भी वहीं मौजूद था। युवती ने उसे जैसे ही उसके साथ शादी करने की बात कही तो युवक ने साफ मना कर दिया। जिसके बाद युवती को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया।
आखिर माता पिता ही साथ लेकर गए
युवती ने जिस युवक के लिए सुसाइड करने का हाईवॉल्टेज ड्रामा किया, उसने ही शादी से इनकार कर दिया। लास्ट में माता-पिता ही युवती के साथ खड़े दिखे। जिन्हें देख युवती साथ जाने के लिए तैयार हो गई।
दुबई में मिले थे दोनों
युवती ने बताया कि उसकी और युवक की दोस्ती दुबई में हुई थी। दोनों ही दुबई में जॉब करते थे। काफी समय एक दूसरे के साथ दोस्ती के बाद दोनों ने वहां शादी का वादा किया था। जब दोनों पंजाब लौटे तो युवती ने अपने घर शादी की बात की। परिवार ने बात सुनने के बाद शादी करवाने से मना कर दिया। हताश होकर युवती ने ट्रिलियम मॉल की पांचवीं मंजिल पर चढ़ कर सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस की सूझबूझ से युवती को सही-सलामत उतार लिया गया।