पंजाब के पूर्व विधायकों ने नहीं लौटाए स्टीकर: टोल प्लाजों पर लूट मचाने के आरोप

0
51

पंजाब के पूर्व विधायकों पर आप ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आप ने कहा कि विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद अभी तक पूर्व विधायक स्टीकर वापस नहीं कर रहे। वीवीईपी स्टीकरों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इन पूर्व विधायकों द्वारा स्टीकरों की आड़ में गैर कानूनी कार्य किए जा रहे है,

इन विधायकों पर आप ने ट्वीट करके तंज कसा है। ट्वीट कर लिखा गया है कि रस्सी जल गई मगर बल नहीं गया। जिन अकाली दल और कांग्रेस वालों के लूट और झूठ को जनता ने सिरे से नकार दिया उनका विधायकी का “खुमार” अब भी नहीं उतरा। जब सरकार में थे तब भी जनता का पैसा लूटते थे। अब सरकार में नहीं हैं तो पुराने MLA स्टीकर दिखा कर लूट मचा रहे हैं कुछ तो शर्म करो जनाब…।

इन विधायकों ने नहीं उतारे स्टीकर
आप प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि पूर्व विधायकों में बिक्रम मजीठिया, सुखबीर सिंह बादल और प्रकाश सिंह बादल से लेकर चरणजीत सिंह चन्नी सहित कुल 90 पूर्व विधायक शामिल हैं। जिनको विधायक से पूर्व विधायक हुए को लगभग एक साल हो चुका है, लेकिन विधायकी वाला वीवीआईपी स्टीकर वापस देने को यह तैयार नहीं है। इन सभी लोगों के लिए विधानसभा में बकायदा पत्र जारी करके तुरंत स्टीकर जमा करवाने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए पंजाब विधानसभा ने 15 दिन का समय इन्हें दिया है।

जनता के पैसा लूट रहा-कंग
कंग ने कहा कि पूर्व विधायक वीवीआईपी के स्टीकरों का टोल प्लाजा आदि पर इस्तेमाल करके टैक्स चोरी कर रहे। ये लोग पहले सरकार में थे तब भी जनता का पैसा लूटते थे अब सरकार में न होने के बावजूद स्टीकर वीवीआई लगा पैसा लूट रहे हैं। 15 दिनों में स्टीकर वापस करने के लिए इन 90 लोगों को पत्र भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here