आबादी बग्गेवाली पत्ती से सोमवार को दोपहर साढ़े 3 बजे घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला 12 साल का बच्चा हीरो बनने की चाह में घर से भाग गया, जो मंगलवार को शाम 6 बजे रिश्तेदारों को पठानकोट में मिला। परिजनों ने बताया कि चौथी कक्षा में पढ़ने वाला उनका बच्चा रोज की तरह घर से ट्यूशन सेंटर गया है, लेकिन शाम तक न लाैटा पर ट्यूशन सेंटर के मालिक से संपर्क किया। ट्यूशन सेंटर के मालिक ने बताया कि दीपक आया ही नहीं। इसके बाद काफी ढूंढने के बावजूद जब बच्चा नहीं मिला तो साेमवार शाम 7 बजे पुलिस स्टेशन वेरका में बच्चे के लापता संबंधी शिकायत दर्ज करवाई।
पिता ने स्कूल में श्रीकृष्ण का रोल करवाया था, उसी से एक्टर बनने का शौक चढ़ा
मामले की जांच कर रहे वेरका थाना प्रभारी निशान सिंह ने बताया कि बच्चा घर से जिस रास्ते ट्यूशन के लिए जाता दिखाई दिया, उसके सीसीटीवी चेक किए। बच्चा आधे रास्ते से ही एक ऑटाे में बैठ कहीं दूसरी तरफ चला गया था। जांच में पता चला कि बच्चा घर से बैग में किताबाें की जगह कपड़े भरकर ले गया। बच्चे की ओर से लिखी एक चिट्ठी मिली, जिसमें लिखा था कि वह एक्टर बनने जा रहा है और अपना फ्यूचर बनाकर ही वापस घर आएगा। बच्चे के पिता बलदेव सिंह ने पुलिस काे बताया कि वह बेटे से स्कूल में श्री कृष्ण का राेल करवाता था, शायद इसलिए उस ने एक्टर बनने का सपना दिमाग में बिठा लिया।

रिश्तेदारों को भेज दी थी बच्चे की फोटो
हरचरन सिंह उर्फ हैप्पी ने बताया कि उसकी चाची का लड़का चाैथी कक्षा का छात्र है। उसके लापता हाेने के बाद सभी रिश्तेदाराें काे उन्हाेंने फाेटाे वाट्सएप के जरिए वायरल कर दी थी। उनके कुछ रिश्तेदार पठानकाेट काम करने के लिए गए हुए थे और मंगलवार जब शाम 6 बजे के करीब रिश्तेदार बाजार में सामान लेने गए ताे बच्चा वहां घूमता हुआ मिला। जिसके बाद उन्हाेंने बच्चे काे अपने पास रख वीडियाे काॅल के जरिए घर के पारिवारिक सदस्याें से बात करवाई। रिश्तेदार बच्चे को बुधवार सुबह अमृतसर लाएंगे और परिजनों के हवाले कर देंगे।