जीरकपुर में पुलिस- गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ में गैंगस्टर जौरा जख्मी, गिरफ्तार

0
48

पंजाब के जीरकपुर में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुकाबला पीर मुछल्ला में हुआ। इस मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टर युवराज सिंह उर्फ जोरा को जख्मी कर दिया। जोरा कुछ दिन पहले फगवाड़ा में मारे गए पुलिस कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के कत्ल में शामिल था। पुलिस को उसके यहां छुपे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस को जानकारी मिली कि होटल में रमजान मलिक नाम से एक व्यक्ति नकली आईडी पर रूका हुआ है। एआईजी संदीप गोयल और डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ के नेतृत्व में पुलिस ने होटल को घेर लिया

गैंगस्टर को 2 गोलियां लगी
जानकारी के मुताबिक ढकौली के एक होटल में गैंगस्टर्स होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) मौके पर पहुंची। आपसी मुकाबले में गैंगस्टर जोरा को 2 गोलियां लगी। उसकी मौत की खबर आ रही है लेकिन डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जौरा के जख्मी होने के बारे में बताया है। उन्होने बताया कि 32 बोर की दो पिस्तौल भी जौरा से बरामद हुई है।

पंजाब पुलिस के AIG बाल-बाल बचे
गैंगस्टर्स की गोली में पंजाब पुलिस के AIG संदीप गोयल बाल-बाल बचे। उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी। इससे उनकी जान बच गई। गोयल इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे। वहीं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP विक्रम बराड़ भी टीम का हिस्सा थे।

SHO के गनमैन को मारी थी गोली
बता दें कि पंजाब के फगवाड़ा में कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर्स ने कॉन्स्टेबल कमल बाजवा की गोलियां मार हत्या कर दी थी। बाजवा SHO का गनमैन था और क्रेटा गाड़ी लूट कर भाग रहे अपराधियों का पीछा कर रहा था। इसी दौरान उसे गोलियों से मार दिया गया था। इसमें गैंगस्टर जोरा का नाम भी आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here