लोहड़ी पर पंजाबियों को तोहफाः सीएम मान ने कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने का किया ऐलान

0
48

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हर खास दिन या त्यौहार पर प्रदेश की जनता के लिए खुशखबरी की घोषणा करते आ रहे हैं और इसी कड़ी में सीएम ने लोहड़ी के पर्व को चुना है। उन्होंने पंजाब के 6 हजार से ज्यादा कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने का ऐलान कर दिया है। लोहड़ी के तोहफे के तौर पर आज सीएम ने खुद ट्वीट करके ये जानकारी जनता तक पहुंचाई है। यानि चुनाव के दौरान किए गए अपने वादों को वो एक-एक करके पूरा कर रहे हैं।

वहीं सीएम मान ने ट्वीट किया- लोहड़ी के अवसर पर मैं आपके साथ एक और खुशखबरी साझा कर रहा हूं… हमारी सरकार लगातार जनहितैषी फैसले ले रही है और इस संबंध में 6 हजार से अधिक कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का रास्ता साफ हो गया है… विवरण शीघ्र… लोहड़ी की बधाई।

बता दें कि आज लोहड़ी के त्यौहार पर सीएम ने सबसे पहले जनता को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी और साथ ही पंजाब की चढ़दी कला की कामना की। अपने पहले ट्वीट के बाद मान ने दूसरा ट्वीट किया है और ये कच्चे मुलाजिमों के लिए खुशखबर लेकर आया है। हालांकि सीएम ने ट्वीट पर सिर्फ इतना ही कहा है कि 6 हजार कच्चे मुलाजिम पक्के होंगे। लेकिन विभागों के बारे में अभी डिटेल नहीं जारी की है। उम्मीद है कि शाम तक विभागों का ब्यौरा जारी हो जाएगा और सभी को पता चल जाएगा कि किन-किन विभागों के कितने-कितने मुलाजिमों को पक्का किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here