गणतंत्र दिवस समारोहों में भाग लेने वाले स्कूलों की कल 27 जनवरी को छुट्टी होगी। लुधियाना में जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले स्कूलों को कल की छुट्टी का ऐलान किया है। इसी तरह पंजाब के अन्य जिलों में भी समारोह में भाग लेने वाले सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर सुरभी मलिक ने बताया कि ये छुट्टी समारोह में शामिल होने वाले सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए है।