नेशनल कमीशन फॉर शैडयूल्ड कास्ट(NCSC) ने पंजाब की प्रिंसिपल सेक्रेटरी(स्कूल एजुकेशन) जसप्रीत तलवार के खिलाफ वारंट जारी कर पंजाब के DGP को उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। NCSC के कोर्ट अफसर ने जारी आदेशों में कहा है कि इस IAS को कमीशन के नई दिल्ली स्थित हैडक्वार्टर में चेयरमैन के चैंबर में 17 जनवरी को सुबह 11 बजे पेश करें।

जूनियर एवं जनरल कैटेगरी के प्रिंसिपल्स को शिक्षा अधिकारी/प्रिंसिपल के रुप में नियुक्त करने के वर्ष 2010 के एक मामले में सुनवाई के लिए जसप्रीत तलवार समन जारी होने के बावजूद पेश नहीं हुई थी। ऐसे में कमीशन ने सख्ती दिखाते हुए संबंधित अफसर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। वहीं DGP पंजाब को इस संबंध में उन्हें पेश करने को कहा गया है।
2 जनवरी की सुनवाई में नहीं आए
जारी आदेशों में कमीशन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बीते 2 जनवरी को जसप्रीत तलवार के कमीशन के समक्ष पेश न होने के चलते यह गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। DGP को इन आदेशों की पालना करने को कहा गया है। वहीं अगर किसी सूरत में अगर आदेशों की पालना नहीं हो पाती तो उसका कारण भी स्पष्ट करने को कहा है।
मामले में शैड्यूल्ड कास्ट(SC) PES ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन, फगवाड़ा(पंजाब) के चेयरमैन सुरिंदर पाल के मांगपत्र पर कमीशन ने यह सुनवाई शुरू की है। इसमें वर्ष 2010 में हुई संबंधित नियुक्तियों का मुद्दा उठाया गया था।