लेडी कॉन्स्टेबल को 5 गोलियां मारीं: कॉन्सटेबल ने हत्या के बाद खुद को भी मारी गोली

0
42

पंजाब के जिला फिरोजपुर में जेंट्स कॉन्स्टेबल ने लेडी कॉन्स्टेबल की गोलियां मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर ली। यह मामला फिरोजपुर कैंट का है। इसका पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचकर दोनों के शव अस्पताल भिजवा दिए गए हैं। पूरे मामले के पीछे की अभी वजह सामने नहीं आई है।

मरने वाली लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर फिरोजपुर कैंट पुलिस थाने में तैनात थी। वहीं उसे गोलियां मारने वाला कॉन्स्टेबल गुरसेवक सिंह फिरोजपुर पुलिस लाइन में तैनात था।

घर जाते वक्त घेरकर मारी 5 गोलियां
शुरूआती जानकारी के मुताबिक रविवार रात को अमनदीप कौर पुलिस थाने से ड्यूटी खत्म करने के बाद एक्टिवा से घर लौट रही थी। जब वह बाबा शेर शाह वली पीर के पास पहुंची तो गुरसेवक कार पर वहां आया। उसने अमनदीप की एक्टिवा को कार से टक्कर मारी। फिर वह कार से नीचे उतरा और अमनदीप को ताबड़तोड़ 5 गोलियां मार दी। जिसके बाद वह वहां से फरार हो गया। अमनदीप को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तलवंडी चौक पर खुद को गोली मारी
अमनदीप को गोलियां मारने के बाद गुरसेवक कार में तलवंडी चौक पहुंचा। वहां उसने खुद को भी गोली मार दी। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस अधिकारियों का कहा है कि इसके पीछे की वजह की जांच की जा रही है। दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here