लतीफपुरा मामलाः 2 फरवरी से आम आदमी पार्टी के विधायकों का घर घेरेंगे किसान

0
44

पंजाब में जालंधर के लतीफपुरा में घर गिराए जाने का विरोध कर रही किसान जत्थेबंदियां भड़क गई हैं। किसान जत्थेबंदियों ने 26 जनवरी को पुलिस के साथ हुई धक्कामुक्की के बाद अब स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने फैसला लिया है कि वह 2 फरवरी से जालंधर के विधायकों के घर घेरेंगे और बाहर धरना लगाकर प्रदर्शन करेंगे।

किसान जत्थेबंदियों के नेताओं का कहना है कि उन्होंने पहले ही घोषणा कर रखी थी कि वह 26 जनवरी को राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे, लेकिन पुलिस ने उनका रास्ता रोक लिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने महिलाओं और बुजुर्गों से साथ भी धक्कामुक्की की।

किसान और पुलिस में धक्का-मुक्की में किसान बेहोश हुआ
लतीफपुरा में घर गिराए जाने के विरोध में राज्यपाल को मांग पत्र सौंपने जा रहे लोगों और किसानों को पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान धक्का-मुक्की में एक किसान बेहोश हो गया, जबकि कुछ महिलाओं को भी चोटें आई। प्रदर्शनकारी संयुक्त रूप से रैली निकालते हुए मोतीपुरा से गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें आगे जाने से रोक लिया। मौके पर हालात तनावपूर्ण हो गए। लोग आगे जाने की मांग पर अड़े रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी। जिसके बाद लोग वहीं सड़क पर लेट गए।

किसानों ने हाथों में थाम रखे थे काले झंडे
लतीफपुरा में घर गिराए जाने के मामले में किसान और लतीफपुरा के लोग गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम की तरफ पैदल और गाड़ियों में आ रहे थे। किसानों ने अपने हाथों में घर गिराए जाने के विरोध में काले झंडे थाम रखे थे। जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी तो कूल रोड पर फोर्स तैनात कर दी गई। किसानों और लतीफपुरा के लोगों ने वहीं पर दरी बिछाई और धरना लगा दिया। लोगों ने वहीं पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों का कहना था कि उन्हें नेताओं की हमदर्दी नहीं चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here