लॉरेंस का खास साथी हरीश काका एक अन्य समेत खरड़ से गिरफ्तार

0
47

पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर हरीश काका नेपाली और उसके साथी जगदीप को पुलिस ने मोहाली के खरड़ से गिरफ्तार कर लिया है। उनसे 6 पिस्टल और कारतूस मिले हैं। दोनों गैंगस्टर लॉरेंस के खास हैं। बदमाश लूटपाट और कत्ल मामलों में भगौड़े थे।

बीते रात को नाकाबंदी के दौरान बदमाशों को काबू किया गया। बदमाशों ने भागने की कोशिश की लेकिन, तुरंत एक्शन में आकर पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। आज दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।

हरीश नेपाली लंबे समय से भगौड़ा चल रहा था
हरीश काका नेपाली लंबे समय से भगौड़ा चल रहा था। पुलिस से छिपता हुआ बदमाश गैंग चला रहा था। उस पर गैंगस्टर दविंदर सिंह देवा की हत्या करवाने का भी मामला दर्ज था। बताया जा रहा है कि लुधियाना के गैंगस्टर गोरू बच्चा की मदद से देवा हत्याकांड हुआ था। गोरू बच्चा ने फाजिल्का आकर देवा पर गोलियां दागी थी।

पुलिस पूछताछ में जुटी

इस मामले में हरीश नेपाली बरी हो गया था। लंबे समय से लॉरेंस गैंग के साथ ये काम कर रहा था। काका नेपाली और उसके साथी जगदीप से पुलिस पूछताछ में जुट गई है कि उन्हें हथियार कहां से लिए और पंजाब में कहा वारदातें करनी थी। काका नेपाली के पकड़ने जाने के बाद कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here