चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस(12046) 23 जनवरी को 20 मिनट की देरी से चंडीगढ़ पहुंचेगी। दिल्ली-अंबाला कंटोनमेंट सेक्शन में निलोखेड़ी-अमीन स्टेशन पर पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के चलते यह देरी होगी। वहीं अमृतसर-न्यू दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस(12460) भी अपने तय समय से 2 घंटे देरी से चलेगी।
बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस(12925) को 22 जनवरी को 35 मिनट के लिए यात्रा के दौरान नियमित किया जाएगा। रेलवे प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक ब्लॉक के कारण लगभग आधा दर्जन बाकी ट्रेन कैंसिल और डायवर्ट भी की गई हैं।
चंडीगढ़-लुधियाना की पांच ट्रेनें डायवर्ट
वहीं दूसरी ओर, चंडीगढ़ और लुधियाना के बीच चलने वाली पांच ट्रेनों को डायवर्ट किया गया था। इसके अलावा अंबाला से चलने वाली 20 ट्रेनों को 25 जनवरी तक साहनेवाल में नॉन-इंटरलॉकिंग वर्क के चलते कैंसिल किया गया है। फिरोजपुर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत साहनेवाल-अंबाला कंटोनमेंट-सहारनपुर सेक्शन में मॉडिफिकेशन के चलते यह ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।
इन्हें डायवर्ट किया गया
जिन पांच ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है उनमें जय नगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस(14649), दुर्ग-जम्मू तवी हमसफर(12549), तिरूपति जम्मू तवी(22705), न्यू जल्पैगुरी-अमृतसर(12407) और दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस(20847) शामिल हैं।
लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा
रेलवे के मुताबिक यह ट्रेनें सरहिंद, राजपुरा और मंडी गोबिंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंचेंगी। ऐसे में यात्रियों को लुधियाना के रेलवे स्टेशन पहुंच ट्रेन लेनी पड़ेगी। वहीं जानकारी के मुताबिक यदि मॉडिफिकेशन वर्क आगे बढ़ता है तो 25 जनवरी के बाद ट्रेनों का डायवर्जन आगे बढ़ाया जा सकता है।