पंजाब में रिश्वतखोरी के खिलाफ जारी मुहिम के तहत अब सीनियर IAS अजॉय शर्मा जांच के दायरे में हैं। CM पंजाब भगवंत मान ने अजॉय शर्मा के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग में मशीनों की खरीद-फरोख्त के मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं। सूत्रों से मिली इस जानकारी के अनुसार यह भी पता लगा है कि पंजाब के चीफ सेक्रेटरी इस संबंध में अजॉय शर्मा से पूछताछ भी कर चुके हैं।
पंजाब के चीफ सेक्रेटरी की पूछताछ में IAS अजॉय शर्मा मशीनों की खरीद-फरोख्त में किसी प्रकार की धांधली से इनकार कर चुके हैं। उन्होंने इस संबंध में जांच से भी गुरेज नहीं किया है। CM पंजाब ने इसके बाद ही मामले की जांच के आदेश जारी किए। सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में जिन मशीनों की खरीद-फरोख्त में किसी प्रकार का हेरफेर होने का अंदेशा है, उनके टेंडर के लिए आगे आए लोग अजॉय शर्मा के जानकार थे। हालांकि फिलहाल यह प्रमाणित नहीं हुआ है।
2 दिन पहले मुख्य सेक्रेटरी की जिम्मेदारी से हटाया
पंजाब सरकार ने 2 दिन पहले ही IAS अजॉय शर्मा को स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सेक्रेटरी के पद से हटाया था। अजॉय शर्मा के खिलाफ इन शिकायतों के बाद ही राज्य सरकार द्वारा यह कार्रवाई की गई है। हालांकि इस मामले के सामने आने से करीब 6 दिन पहले पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में भर्ती 271 स्पेशलिस्ट डॉक्टर और 90 लैब टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र दिए थे। इस प्रोग्राम में IAS अजॉय शर्मा बतौर मुख्य सेक्रेटरी मौजूद थे। इसके बाद ही यह मामला उजागर हुआ है।
आम आदमी क्लिनिक के प्रचार में 30 करोड़ पर आपत्ति
गौरतलब है कि IAS अजॉय शर्मा ने बीते दिनों आम आदमी क्लिनिक के प्रचार के लिए 30 करोड़ रुपए खर्च करने पर आपत्ति जताई थी। सरकार इन क्लिनिक के प्रचार में अब तक 10 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।