फिर भड़की मिसेज सिद्धू: रेपिस्ट्स को जमानत मिल सकती है, ईमानदार को नहीं

0
44

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की गणतंत्र दिवस पर रिहाई न होने से पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू का गुस्सा थम नहीं रहा है। उन्होंने फिर इस पर गुस्सा जाहिर किया है। डॉ. नवजोत कौर ने लिखा- गैंगस्टर्स, ड्रग लॉर्ड्स, हार्डकोर क्रिमिनल्स और रेपिस्ट्स सरकारी पॉलिसी से राहत या जमानत ले सकते हैं लेकिन एक सच्चा, ईमानदार व्यक्ति उस अपराध के लिए पीड़ित है जो उसने नहीं किया है। केंद्र द्वारा दिए गए न्याय और राहत से वंचित है। भगवान कृपा उन्हें आशीर्वाद दें जो आपको भूल गए हैं।

पहले लिखा था- सिद्धू खूंखार व्यक्ति, सब उनसे दूर रहें
इससे पहले 26 जनवरी को ही नवजोत कौर सिद्धू का ट्वीट आया था। जिसमें वह काफी गुस्से में थे। सिद्धू की रिहाई न होने पर तब नवजोत कौर सिद्धू ने लिखा- नवजोत सिद्धू एक खूंखार जानवर की कैटेगरी में आते हैं। इसी वजह से उन्हें आजादी के 75वें वर्ष में रिहाई की राहत नहीं दी जा रही है। सभी से गुजारिश है कि उनसे दूर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here