NCB ने दी दबिश: पंजाब में AS एंड कंपनी के 80 शराब ठेके सील

0
52

पंजाब में नेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को AS एंड कंपनी के करीब 80 शराब के ठेके सील कर दिए। इस कंपनी का ड्रग पेडलिंग के सरगना अक्षय छाबड़ा के कारोबार के साथ 25 फीसदी शेयर था। बताया जा रहा है कि अक्ष्य छाबड़ा नशा तस्करी से कमाई रकम शराब के कारोबार में लगा रहा है।

शुक्रवार तड़के चंडीगढ़ से लुधियाना पहुंची NCB की टीम ने इस ग्रुप के ठेके सील कर दिए। अक्ष्य छाबड़ा को पुलिस ने जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट से फरार होते समय गिरफ्तार किया था। अक्षय छाबड़ा और उसके साथी संदीप सिंह जनता नगर के रहने वाले हैं। अक्ष्य छाबड़ा एक बड़े शराब कारोबार का बेटा है।

संदीप ने उगला था अक्षय का नाम
लुधियाना में 15 नवंबर 2022 को NCB (नेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) को गुप्त सूचना मिली थी कि संदीप सिंह उर्फ दीपू बड़े स्तर पर हेरोइन की तस्करी करता है। आरोपी को रेड करके टीम ने जगदीश नगर फ्लाईओवर से 20.326 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी से टीम को नशीले पाउडर सहित विदेशी ड्रग मनी व अन्य सामान मिला था। संदीप ने पूछताछ में शराब कारोबारी अक्षय छाबड़ा का नाम उगला था। अक्षय छाबड़ा और उसका साथी गौरव गोरा उर्फ अजय दोनों को टीम ने जैपुर एयरपोर्ट से 24 नवंबर 2022 को गिरफ्तार कर लिया था।

1400 किलो हेरोइन सप्लाई करनी थी
दोनों आरोपी शारजहां भागने की तैयारी में थे। आरोपियों ने तीन प्राइमी रुट्स के तहत 1400 किलो हेरोइन सप्लाई करनी थी। जिसमें मुद्रा पोर्ट गुजारा, ICP अटारी पंजाब और 250 किलो हेरोइन जम्मू कश्मीर भेजनी थी। इस कार्रवाई के बाद अन्य शराब कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here