पंजाब में किसी भी तरह की आंतकी वारदात न हो पाए और नए साल को लेकर पंजाब पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। इसके तहत आज मोहाली डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव कॉम्प्लेक्स के साथ बनी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बिल्डिंग में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। बता दें कि यहां बड़ी संख्या में लोग अपने केसों के सिलसिले में पहुंचते हैं और एडवोकेट्स, जज एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहता है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से यह जगह काफी संवेदनशील है।
जिले के DSP(सिटी-2) हरसिमरण सिंह बल ने बताया कि जिला पुलिस की तरफ से एक टीम गठित की गई है जो इस प्रकार के सर्च ऑपरेशन चलाती है। इनमें हाउसिंग एरिया, स्लम एरिया और अन्य संवेदनशील जगहों पर चेकिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि मोहाली जिले में संवेदनशील बिल्डिंग्स की CCTV कैमरों के जरिए भी सुरक्षा की जा रही है।
पुलिस बिल्डिंगों व थानों की भी सुरक्षा बढ़ाई
पुलिस बिल्डिंग, थानों और चौकियों की भी सुरक्षा को यकीनी बनाया जा रहा है। हाल ही में SSOC ने पाकिस्तान के लिए 4 साल से कथित रूप से जासूसी कर रहे चंडीगढ़ के तपिंदर सिंह को पकड़ा था। उससे थानों, आर्मी बेस समेत अन्य संवेदनशील जगहों के नक्शे,फोटो, वीडियो मिले थे। बीते मई महीने में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विभाग के हेडक्वार्टर में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) अटैक हुआ था। ऐसे में थानों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब में दहशतगर्दों द्वारा लाए गए 4 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड(RPG) में से 1 की बरामदगी होनी बाकी है।