जालंधर में पुलिस थाना सदर के तहत आते गांव लखनपाल में नशा तस्करों ने गांव के नंबरदार राम गोपाल शर्मा पर देर रात तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने नकोदर जाने वाला रोड बंद कर दिया। लोग सड़क मार्ग पर धरना लगाकर बैठ गए।
लोगों का कहना था कि लखनपाल गांव का नंबरदार राम गोपाल शर्मा नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए थे। उसे तस्कर धमकियां दे रहे थे लेकिन वह पीछे नहीं हटा तो उन्होंने उसका कत्ल करवा दिया।
गाड़ी में आए थे तीन हमलावर
राम गोपाला के परिजनों ने बताया कि गांव में कुछ लोग नशे का व्यापार करते है और राम गोपाल नशे के खिलाफ था। इस कारण पहले भी राम गोपाल को मारने की धमकियां मिलीं थीं। शनिवार देर रात एक गाड़ी में सवार होकर तीन लोग आए और आते ही तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। रामगोपाल को बुरी तरह से लहूलुहान करके फरार हो गए।
परगट ने आप सरकार पर बोला धावा
धरने में शामिल होने पहुंचे जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक परगट सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय कानून व्यवस्था पर अंगुलियां उठाने वाले अब बताएं कि उनके शासन में क्या हो रहा है। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

परगट ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि चार हफ्ते में नशा खत्म कर दूंगा, सत्ताधारी दल के नेताओं ने कहा था कि 2 महीने में पंजाब को नशामुक्त कर देंगे। पंजाब से नशा तो खत्म नहीं हुआ बल्कि लखनपाल गांव का एक गणमान्य व्यक्ति नशा तस्करों के खिलाफ आवाज उठाते हुए जरूर खत्म हो गया। यह बहुत दुखद और चिंतनीय है।