पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बरनाला के ठीकरीवाल में नर्सिंग कॉलेज की घोषणा की। वे सेवा सिंह ठीकरीवाल की 89वीं जयंती के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, "हम ठीकरीवाल में लड़कियों के स्कूल को नर्सिंग कॉलेज में बदल रहे हैं, हम घरों में जाएंगे और अपनी बेटियों को नौकरी देंगे।"
इस दौरान सी.एम. मान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही नर्सिंग कालेज बनाया जाएगा। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिलेगी, स्कूलों के प्रिंसपलों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जाएगा, अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मोहाली एयरपोर्ट पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी। सी.एम. मान ने कहा कि आपके लिए हलवारा में एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, जिसका नामकरण शहीदों के नाम पर होगा। वहीं किसानों के लिए भी सी.एम. मान ने ऐलान करते हुए कहा कि चावल गेहूं के अलावा अन्य फसलों पर पूरी एम.एस.पी. मिलेगी।
पंजाब में हर साल 2100 जवानों की पुलिस में भर्ती की जाएगी। सी.एम. मान ने कहा कि पहले राज्य में फैक्टरी व्यापारियो को दो परिवारों से समझौता होता था लेकिन अब फैक्टरी व्यापारियों का पंजाब की जनता से समझौता होता है। राज्य में इंडस्ट्री को प्रमोट किया जाएगा।