भारत-पाकिस्तान सरहद पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन को फायरिंग कर वापस खदेड़ने में सफलता हासिल की। वहीं सर्च के दौरान ड्रोन द्वारा फेंका गया पैकेट भी जब्त करने में सफल हुए हैं।
BSF की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर सेक्टर में पड़ने वाले गांव ऊंचा टकाला में जवान गश्त पर थे। इसी दौरान जवानों ने रात के समय ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने आवाज का पीछा किया और फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही कुछ गिराए जाने की आवाज सुनी और ड्रोन पाक की तरफ चला गया। जिसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया।
हथियार ड्रॉप करके गया था ड्रोन
BSF के जवानों ने जब सर्च शुरू किया तो ऊंचा टकाला के खेतों में पैकेट गिरा मिला। जब पैकेट को खोला गया तो उसमें चाइना मेड 4 पिस्टल, 8 मैगजीन और 47 राउंड बरामद किए गए। हथियारों को जब्त कर लिया गया है और इलाके में सख्ती से सर्च की जा रही है।