दो दिन पहले कनाडा गए पटियाला के अर्बन एस्टेट निवासी हशीष सिंह की दिल का दौर पड़ने से मौत हो गई। हशीष दो दिन पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गए थे और वहां ब्रैम्पटन में रह रहे थे। शिरोमणि अकाली दल के सीनियर उप प्रधान आईएस बिंद्रा के भतीजे हशीष सिंह के कनाडा जाने की अभी परिवार वाले खुशी मना रहे थे कि उनके बेटे के जाने की दुखदायी खबर आ गई। उसके जाने से घर में गम का माहौल है। बता दें कि अपने माता पिता के इकलौते बेटे हशीष सिंह के पिता मनप्रीत सिंह की ढाई साल पहले हार्ट अटैक से मौत हुई थी। वहीं 25 वर्षीय हशीष के जाने से शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेताओं व अन्य अलग-अलग दलों के नेताओं ने परिवार के साथ शोक व्यक्त किया है।