पंजाब में जालंधर के लतीफपुरा में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा मकान गिराए जाने के मामले में डीसी से बैठक न होने पर गुस्साए लोगों ने विरोध में पीएपी के पास हाईवे जाम कर दिया है। हालांकि ये जाम उन्होंने सिंबोलिकली लगाया है। दो बजे के बाद उन्होंने धरने को हटा लेना है। क्योंकि ये सरकार को जगाने के लिए धरना दिया गया। इसके बाद वो पक्का धरना देंगे। दौरान उनके साथ किसान संगठन भी शामिल हैं। किसानों ने हाईवे जाम के लिए सरकार और प्रशासन को पहले ही अल्टीमेटम दिया हुआ था। बीते कल मध्यस्थता करते हुए कुछ लोगों ने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर से लतीफपुरा के लोगों की बातचीत करवाने के लिए भी कोशिश की थी लेकिन डीसी के उपलब्ध ना हो पाने के कारण बैठक नहीं हो पाई थी।
जालंधर-दिल्ली हाईवे रोक दिया
किसानों ने समाज सेवा संगठनों और लतीफपुरा के लोगों के साथ मिलकर जालंधर-दिल्ली हाईवे की दोनों लेन को रोक दिया है। मकान गिराए जाने के विरोध में हाईवे जाम करके बैठे लोगों का कहना है कि फिलहाल हाईवे दो बजे तक रोका जा रहा है। आज हाईवे को सिर्फ सिंबोलिक तौर पर रोका गया है। यदि सरकार ने उन्हें दोबारा लतीफपुरा में ही मकान बनाकर ना दिए गए तो हाईवे पर पक्का मोर्चा लगाया जाएगा।