पंजाब के तरनतारन की जेल में एक कैदी की मौत हो गई। जेल प्रशासन उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। तरनतारन पुलिस आज सोमवार मृत कैदी के शव का ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की हाजिरी में पोस्टमार्टम करवाएगी।
एक निजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, मृतक कैदी की पहचान भिखीविंड निवासी मोहिंदर पाल (42) के तौर पर हुई है। वह बीते चार सालों से NDPS एक्ट के तहत जेल में बंद था। पत्नी बलजिंदर कौर और भाई गुरप्रीत ने जानकारी दी कि रविवार उन्हें जेल से फोन आया था कि मोहिंदर की हालत खराब होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। जब वह अस्पताल पहुंचे और फाइल देखी तो उस पर ब्रॉट डैड लिखा हुआ था। मोहिंदर की मौत जेल प्रशासन की लापरवाही से हुई है।
अस्पताल प्रशासन पर पैसे मांगने का आरोप
मृतक की पत्नी बलजिंदर व भाई गुरप्रीत ने जेल प्रशासन पर पैसे मांगने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना था कि दो दिन से मोहिंदर तबियत खराब होने की बात कह रहा था और बता रहा था कि उसका इलाज नहीं करवाया जा रहा। इतना ही नहीं, जेल प्रशासन एक खास मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए कैदियों को पैसे देने के लिए मजबूर कर रहा है। इसके लिए सभी कैदियों को प्रताड़ित भी किया जा रहा है।
पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी
एसएसपी तरनतारन गुरमीत सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए न्यायिक प्रक्रिया को अपनाया जाना है। पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी। इसके लिए सिविल अस्पताल को मेडिकल बोर्ड बनाने के लिए भी कहा गया है। मेडिकल लीगल रिपोर्ट (MLR) के आधार पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।